Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Aug-2022 जीवन संघर्ष

जीवन संग


संघर्ष का नाम ही तो जिंदगी है,
जन्म से लेकर मृत्यु तक,
अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए,
किया गया संघर्ष ही तो जिंदगी है,


बीज को फलने फूलने के लिए,
जमीन के भीतर से ही तो, मिट्टी से लड़ना होता है,
उसके बाहर आने के बाद,
नन्हे से पौधे को एक पेड़ बनने तक सफर में,


अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है,

जानवर, पक्षी या फिर हम,

रोज़ करते हैं संघर्ष,

अपने जीवन को बचाए रखने का,

चाहे मधुर हो, या फिर हो कर्कश



खाना, पीना, कपड़े, घर,

और ना जाने कितने मंजर,

करने होते हैं पूरे इस सफर पर,


परिस्थितियां आती हैं सामने,
लेकर उलझने जीवन की,
इनसे जूझते हुए बीत जाती है,
चमकती है या डूब जाती है जिंदगी।।



प्रियंका वर्मा
18/8/22

   18
8 Comments

Mithi . S

20-Aug-2022 03:18 PM

Very nice

Reply

Gunjan Kamal

19-Aug-2022 09:54 AM

बहुत खूब

Reply

Abhinav ji

19-Aug-2022 09:28 AM

Very nice👍

Reply